35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंदी. चक्रधरपुर को छोड़ बंदगांव, मनोहरपुर, सोनुवा, आनंदपुर में बंद रहा असरदार

48 घंटे ठप रहा अनुमंडल का जनजीवन चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र को छोड़ अनुमंडल में नक्सली बंदी का खासा अकर देखा गया. अनुमंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन 48 घंटे के लिए थमा रहा. सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. वहीं किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर […]

48 घंटे ठप रहा अनुमंडल का जनजीवन

चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र को छोड़ अनुमंडल में नक्सली बंदी का खासा अकर देखा गया. अनुमंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन 48 घंटे के लिए थमा रहा. सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे. लंबी दूरी की बसें नहीं चलीं. वहीं किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर पुिलस प्रशासन भी सतर्क रहा.
प्रभात खबर टोली
नक्सलियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंदी का मनोहरपुर में खासा असर देखा गया. बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को भी मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित रहा. मनोहरपुर शहरी क्षेत्र की दुकानें लगातार दूसरे दिन भी बंद रही. शैक्षणिक संस्थानों को छोड़ तमाम बैंकों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ताला लटका रहा.
स्कूल-कॉलेज अन्य दिनों की तरह ही संचालित हुए. बंद के दौरान यातायात की परेशानी लोगों को उठानी पड़ी. मनोहरपुर से खुलने वाली लंबी दूरी की बसें अपने पड़ाव से खुली नहीं. इधर, दूसरे दिन भी चिड़िया माइंस में कामकाज ठप रहा. मजदूर व माइनर माइंस नहीं गये, मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप रहा. आनंदपुर प्रखंड में भी बंदी असर रहा.
यहां लोगों को खासकर यातायात की परेशानी से जूझना पड़ा. कुल मिलाकर दूसरे दिन भी आमजन जीवन 48 घंटे तक के लिए थमी रही. बंद के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मनोहरपुर पुलिस समेत सीआरपीएफ की टुकड़ियों द्वारा लगातार गस्ती की जाती रही.
सोनुवा : नहीं चले वाहन
नक्सली बंदी के दूसरे दिन मंगलवार को भी सोनुवा में जनजीवन ठप रहा. बाजार और दुकानें बंद रहने के साथ सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. बैंक, पोस्टऑफिस के अलावा गैर सरकारी प्रतिष्ठानें बंद रहीं. प्रखंड कार्यालय समेत सभी सरकारी कार्यालय खुले रहने के बावजूद लोगों की उपस्थिति कम रही.
बंदगांव में पसरा रहा सन्नाटा
नक्सली बंदी का असर बंदगांव प्रखंड में व्यापक रहा.
बंदी के कारण लंबी दूरी के वाहन नहीं चलें. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानें बंद रहीं. बंदी को लेकर बंदगांव, टेबो और कराईकेला में पुलिस सतर्क रही. वाहनों के नहीं चलने से यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. बंदगांव बजार में एक भी दुकानें नहीं खुलीं. बंदी का असर नकटी सप्ताहिक हाट पर भी पड़ा. बंद के कारण एनएच 75 का निर्माण कार्य ठप रहा. समाचार लिखे जाने तक बंद शांतिपूर्ण थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें