चाईबासा : वर्ष 2007-8 में कई पंचायत भवन, स्कूल, रोड, स्कूल, स्टेडियम के नाम पर राशि की निकासी के बावजद योजनाओं का काम पूरा नहीं किया गया. इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी. कहीं नींव खोदकर ही काम बंद कर दिया गया तो कहीं बिना काम शुरू किये पैसे की निकासी कर ली गयी. इस गोलमाल में शशि प्रसाद समेत लगभग सात अभियंताओं का नाम सामने आया. शशि प्रकाश को जेल भेजा गया, पर गड़बड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
लगभग नौ साल बाद डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने अधूरी योजनाओं की बंद फाइल खोली. तब सच सामने लाने के लिए बीते साल चार जुलाई को हर प्रखंड के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया. एक प्रखंड में चार अफसर को मिलाकर जिला की 18 प्रखंड के लिए कुल 72 अफसरों को 72 योजनाओं की जांच का जिम्मा दिया गया. चार जुलाई को आदेश जारी होने के बाद कुल 212 दिन बीत बीतने के बाद भी यह जांच पूरी नहीं हो सकी है. प्रभात खबर ने बीते साल के पांच जुलाई को लुटता रहा पैसा, देखते रहे अफसर शीर्षक से इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. इसके 24 घंटे के बाद जांच टीम का गठन किया गया था.