चक्रधरपुर : तेलंगाना के खमम स्टेडियम में रविवार को आयोजित जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सेरसा हेल्थ क्लब चक्रधरपुर के राकेश पासवान ने 60 किग्रा भार श्रेणी में रजत पदक हासिल किया. उन्हें इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे ने आइबीबीएफ का पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. चक्रधरपुर पहुंचने पर श्री पासवान ने मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद को रजत पदक सौंपा.
साथ ही सीनियर नेशनल में शारीरिक शौष्ठव का बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियन बनने का यकीन दिलाया. मौके पर खेल अधिकारी अजय रंजन, सेरसा सचिव आशीष दत्ता मौजूद थे. मालूम रहे कि श्री पासवान ने देवघर में सीनियर स्टेट व टाटा में (70किग्रा भार) श्रेणी में सीनियर स्टेट चैंपियन बना था.
सब्जी बेच कर गुजारा करता है राकेश
राकेश पासवान ने कहा कि शरीर को तंदुरुस्त और दूसरे से अलग दिखने की चाहत ने बॉडी बिल्डर बना दिया. उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, सब्जी बेचकर गुजारा करते हैं. सब्जी बेचने के बाद जिम में अभ्यास करते हैं.
उन्होंने कहा कि रजत पदक जीत में माताजी ज्योति देवी का अहम योगदान रहा. जिम जाने के समय सब्जी बेचने के लिये मां बैठती थी और अभ्यास करने के लिये जिम भेजती थी.
उन्होंने कहा कि चार माह की कड़ी मेहनत के बाद जूनियर नेश्नल में सफलता मिली. इसमें करीब 80 हजार रुपये खर्च हुआ. उन्होंने कहा कि शारीरिक शौष्ठाव को बेहतर करने के लिये खानपान में विशेष ध्यान देना पड़ता है. सही मात्रा में प्रोटीन और ऊर्जा की जरुरत होती है. तभी शरीर की मांसपेशी शौष्ठाव बेहतर होता है.