चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेला गया. पहला मैच दूर संचार संकेत (एसएंडटी) व कार्मिक टीम के बीच खेला गया. इसमें एसएंडटी ने कार्मिक टीम को 22 रन से हरा दिया. इस मैच में एसएंडटी ने टॉस जीत […]
चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेला गया. पहला मैच दूर संचार संकेत (एसएंडटी) व कार्मिक टीम के बीच खेला गया. इसमें एसएंडटी ने कार्मिक टीम को 22 रन से हरा दिया. इस मैच में एसएंडटी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाये. इनमें समीर सांघा ने 19 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया.
जवाबी पारी खेलते हुये कार्मिक टीम के खिलाड़ी 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 62 रन ही बना सके. दूसरा मैच आरएसओ व इंजीनियरिंग के बीच खेला गया. इसमें इंजीनियरिंग टीम ने 6 विकेट से आरएसओ को हरा दिया. आरएसओ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. इस मैच में आरएसओ के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुये इंजीनियरिंग के खिलाड़ियों ने 10 ओवर 2 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच में रकीब रजा ने 5 चौका व 2 छक्के के बदौलत 40 रन का योगदान दिया था. वहीं तीसरा मैच यांत्रिक व परिचालन टीम के बीच खेला गया. इसमें यांत्रिक टीम ने 25 रन से परिचालन टीम को पराजित कर दिया. यांत्रिक टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. खेल के निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 107 रन बनाया. जवाबी पारी में परिचालन टीम के खिलाड़ी 12 ओवर में 82 रन ही बना सकी. ज्ञात हो कि 10 फरवरी को टूर्नामेंट के तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे वाणिज्य व विद्युत, सुबह 11 बजे एसएंडटी व आरपीएफ व शाम 4 बजे इंजीनियरिंग व कार्मिक टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मालूम रहे कि सोमवार को इंजीनियरिंग ने आरपीएफ टीम को पराजित कर दिया था.
चक्रधरपुर. 16 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का आयोजन पूरे अनुमंडल में कदाचार मुक्त माहौल में कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ मंगलवार को बैठक की. इस दौरान एसडीओ श्री गुप्ता ने केंद्रवार परीक्षा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की.
एसडीओ श्री गुप्ता ने बारी-बारी से सभी केंद्राधीक्षकों से केंद्र के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में कुल 6928 व इंटर मीडिएट परीक्षा में 4534 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े. इसका विशेष ध्यान रखें. मौके पर सभी प्रखंड के बीइइओ, थाना प्रभारी, केंद्राधीक्षक समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. पहली बार चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. यहां बिरसा भगवान प्लस टू उच्च विद्यालय को मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.
केद्राधक्षीक्षक मौजूद थे:डॉ रामचंद्र पाठक, ताहिरा बानो, पीएम जामुदा, मो नासिर हाशमी, सिस्टर जगरानी, बसंत कुमार महतो, संध्या सुरीन, सपना रानी बेहरा, राजधन महतो, आलोक घटका, भुवनेश्वर महतो, हरी पदो महतो, संतोष कुमार महतो, चिनमय सेन गुप्ता, चंद्र मोहन झा, प्रो नागेश्वर प्रधान, जेवियर एक्का परीक्षा के केंद्राधीक्षक.