सोनुवा : सोनुवा प्रखंड के राघोई में सोमवार योजना बनाओ अभियान के तहत आयोजित ग्रामसभा में शामिल होने के दौरान जब गुदड़ी प्रखंड का हाल जिप सदस्य आइलिना बरजो ने उनके समक्ष रखा, तो वे दंग रह गये. वहां की बदहाली जानने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा बजट सत्र के दौरान ही वह गुदड़ी जायेंगे और समस्याओं का समाधान का प्रयास करेंगे.
दरअसल, जिप सदस्य आइलिना बरजो सोमवार को राघोई में अन्य लोगों की तरह मुख्यमंत्री के समक्ष गुदड़ी प्रखंड की समस्याएं बता रही है. उन्होंने सीएम को बताया अलग प्रखंड का दर्जा मिलें 6 साल से अधिक हो गया है लेकिन आज तक वहां न प्रखंड कार्यालय है और न ही एक भी स्वास्थ्य केंद्र . यहां तक की वहां आज तक बिजली भी नहीं पहुंची है. समस्याएं सुनते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों से जवाब तलब किया. जब उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो स्वयं गुदड़ी जाने का एलान किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि गांव की सरकार यानि पंचायत प्रतिनिधियों को और अधिकार दिये जायेंगे, ताकि गांवों का संपूर्ण विकास हो सके. उन्होंने कहा विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीण सचिवालय चलाया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच में भी गांवों में बसती थी. विकास से लोगों को जोड़ना है सरकार और जनता के बीच बनी खाई को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा विकास कार्यों के लिए हर पंचायत को 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक दिये जायेंगे.
ग्रामीण सचिवालय गांव का सर्वे कर योजना तैयार करेेंगे किसे रोजगार की आवश्यकता है उसे चिह्नित कर रोजगार उपलब्ध करायेंगे. कहा कि गावं का पानी गांव में ही रहे इसकी व्यवस्था करनी है, जहां चेकडैम, बोराबांध की जरूरत होगी बनाया जायेगा. खेत में तालाब बनाकर खेत के पानी को रोकना है. पुराने सरकारी या निजी तालाब का भी जीर्णोंद्धार किया जायेगा. पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.