चक्रधरपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. बंगाली एसोसिएशन चक्रधरपुर की ओर से दुर्गा बाड़ी प्रांगण में दोपहर 12.03 बजे के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. विधायक शशिभूषण सामाड ने ध्वज फहराया. झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया और जय हिंद के नारे लगाये गये. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शान में भी नारे लगाये गये. प्रभात खबर से बात करते हुए विधायक श्री सामाड ने कहा कि चक्रधरपुर में एकमात्र बंगाली एसोसिएशन में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. यह एक अच्छी परंपरा है.
नेताजी पूरे देश के लिए एक मिसाल हैं. उनकी बहादुरी, देश के लिए कुर्बानी एक ऐसा उदाहरण है. बंगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार मुखर्जी ने कहा कि बंगाली एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष नेताजी के सम्मान में दो कार्यक्रम आयोजित करता है. एक रक्तदान शिविर और दूसरा ध्वजरोहण किया जाता है. नेताजी ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इसी नारा से प्रभावित होकर बंगाली एसोसिएन रक्तदान शिविर में खून संग्रह करता है
और लोगों को मौत से बचाता है, अर्थात बीमारियों से निजात दिला कर रोग से आजादी दिलाता है. इस अवसर पर विजय गांगुली, राजेंद्र मिश्रा, अनवर खान, अशोक प्रधान, अमिताभ चर्टजी, एसके सेन, सुभाशिष चटर्जी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.