चक्रधरपुर : स्वदेशी मेला से लघु व कुटिर को बढ़ावा मिलता. हस्त निर्मित वस्तुओं जन जन तक पहुंचाने के लिये मेला मददगार है. उक्त बातें मेला उदघाटन के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने कही. इससे पहले उन्होंने सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना संघ की ओर से चक्रधरपुर रेलवे हाइस्कूल मैदान में स्वाभिमान स्वदेशी मेला का उदघाटन अनमुंडल पुलिस पदाधिकारी एसके जयसवाल के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
यह 13 दिवसीय मेला है. उदघाटन अवसर पर संस्था के सचिव धर्मजीत चौधरी स्वागत भाषण दिया. उदघाटन के पश्चात मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्वदेशी मेला में भारतीय उद्योगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लघु व कुटीर उद्योग के उत्पाद से सजे दुकानों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. मौके पर विकास मिश्रा, अनुमंडल नाजिर विरेंद्र यादव, सुभाष तिवारी के अलावे संस्था के कॉडिनेटर मो कैफे, मार्केटिंग प्रमुख मो अब्दूल, रोहित चौरसिया, अमित विद्यार्थी, राज ऋृषि कमल, श्रेया कुमारी आदि उपस्थित थे.