चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित 60 बटालियन कैंप परिसर में आयोजित अंतर बटालियन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मैच 196 तथा दूसरा मैच 60 बटालियन ने जीत दर्ज किया. अंतर बटालियन क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच 196 बटालियन सरायकेला बनाम 193 बटालियन मुसाबनी के बीच हुआ.
निर्धारित ओवर में 196 बटालियन टॉस जीत कर 172 रन बनायी. जवाबी पारी खेलते हुए 193 बटालियन ने मात्र 90 रन बना कर ऑल आउट हो गया. 196 बटालियन 82 रनों से मैच को जीत लिया. इसके बाद दूसरा मैच 60 बटालियन चक्रधरपुर व 157 बटालियन टाटा नगर के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 बटालियन ने निर्धारित ओवर में सात विकेट की नुकसान पर 83 रन बनाया.
जवाबी पारी खेलते हुए 6 विकेट शेष रहते 84 रन बना कर मैच को जीत लिया. मालूम रहे कि अंतर बटालियन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 जनवरी को सीआरपीएफ के डीआइजी अशोक साम्याल ने फीता काट कर आसमान में गुब्बारा छोड़ कर किया था. इस मौके पर 60 बटालियन के कमाडेंट हबीब असगर, 197 के कमाडेंट तारीख अहमद खान, 197 के कमाडेंट अचिदानंद समेत काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान मौजूद थे.