चाईबासा : अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को 30 अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का निरीक्षण व नवीकरण का कार्य किया गया.वहीं पहले से सूचना दिये जाने के बावजूद सदर थाना क्षेत्र के कई अनुज्ञप्तिधारी बुधवार को शस्त्रों के निरीक्षण व नवीकरण कराने नहीं पहुंचे थे. उन्हें 30 जनवरी तक अपने शस्त्रों का निरीक्षण व नवीकरण करा लेने को कहा गया है.
जिला दंडाधिकारी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर प्रत्येक साल यह कार्य किया जाता है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का निरीक्षण व नवीकरण 21 जनवरी, झींकपानी, टोटो व हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र का 22 जनवरी व मंझारी थाना क्षेत्र के 23 जनवरी को निरीक्षण व नवीकरण का कार्य किया जायेगा.
