Advertisement
टाटा से झारसुगुड़ा थर्ड लाइन शीघ्र
रेलवे. जीएम ने 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का बंडामुंडा से मनोहरपुर तक किया स्पीड ट्रायल,कहा बंडामुंडा से कुमार आनंद दपू रेल जीएम आशीष कुमार गोयल ने कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत टाटा से झारसुगुड़ा के बीच थर्ड लाईन, किरीबुरु और बिमलगढ़ के बीच सेकेंड लाइन लाइन शीघ्र पूरा किया जायेगा. इसमें कई […]
रेलवे. जीएम ने 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का बंडामुंडा से मनोहरपुर तक किया स्पीड ट्रायल,कहा
बंडामुंडा से कुमार आनंद
दपू रेल जीएम आशीष कुमार गोयल ने कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत टाटा से झारसुगुड़ा के बीच थर्ड लाईन, किरीबुरु और बिमलगढ़ के बीच सेकेंड लाइन लाइन शीघ्र पूरा किया जायेगा. इसमें कई हिस्सों में काम पूरा किया जा चुका है, जबकि कुछ हिस्से में काम चल रहा है. उक्त बातें रेल जीएम श्री गोयल ने बुधवार को बंडामुंडा वेटिंग हॉल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. जीएम श्री गोयल ने बताया कि थर्ड लाइन का निर्माण पूरा होने से यात्री ट्रेन का परिचालन बढ़ने के साथ गुड्स ट्रेन का फेरा भी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में चक्रधरपुर डिवीजन 15 फीसदी ज्यादा ढुलाई की है.
70 किलोमीटर किया स्पीड ट्रॉयल
बंडामुंडा से मनोहरपुर के बीच रेल जीएम श्री गोयल, चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम राजेंद्र प्रसाद समेत वरीय रेल अधिकारियों के साथ 70 किलोमीटर स्पीड ट्रॉयल किया. यह ट्रॉयल जीएम स्पेशल स्पेशल ट्रेन से किया गया. 125 किलोमीटर रफ्तार ट्रेन अधिकतम तक चलाया गया.
यात्री सुविधा में 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे: जीएम श्री गोयल ने कहा कि यात्री सुविधा पर रेल प्रशासन 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
10,500 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य: रेल जीएम ने बताया कि दपू रेलवे 10,500 करोड़ रुपये वार्षिक लक्ष्य रखा गया है. इसमें इसमें चक्रधरपुर डिवीजन में 110 मिलियन टन ढुलाई के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है.
राउरकेला में एक्सीक्लेटर का काम शुरू, टाटा में लटका: चक्रधरपुर डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया चक्रधरपुर डिवीजन के अतंर्गत राउरकेला स्टेशन में एक्सीक्लेटर का काम शुरू किया गया है. लेेकिन टाटा में एक्सीक्लेटर का शिलान्यास के बाद महिनों अबतक काम शुरू नहीं हुआ के सवाल को टाल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement