चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के 12 सदस्य तीरंदाजी टीम मंगलवार को पंजाबी विवि, पटियाला में आयोजित इंटर विवि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कोल्हान विवि के 12 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे. टाटा कॉलेज, करीम सिटी, जमशेदपुर, पीजी विभाग, चाईबासा व काशी साहू कॉलेज सरायकेला के विद्यार्थियों की यह टीम तैयार किया गया है.
इसमें रंजीत गोप, रजिया खातून, ललिता लुगुन, रोहित कुमार शर्मा, राजेश माझी, बिलासी महतो, नीलम कुमारी, बलराम प्रसाद, गीतांजलि महांता, पर्वती हेम्ब्रम, सुमित सिंकू, दयानंद हेम्ब्रम