पाइप लाइन से मिलेगा पानी
Advertisement
किरीबुरू . करमपदा, नोवागांव व भनगांववासियों को पेयजल जल्द
पाइप लाइन से मिलेगा पानी किरीबुरू : सेल के प्रयास से सारंडा के करमपदा, नोवागांव एवं भनगांव के ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल, सिंचाई समेत अन्य कार्यों के लिये पानी आपूर्ति प्रारंभ होने की संभावना है. नोवामुंडी के बीडीओ अमरेन डांग ने झंडीबुरू के समीप एक प्राकृतिक जल श्रोत पर चेकडैम बना कर पाइप लाइन […]
किरीबुरू : सेल के प्रयास से सारंडा के करमपदा, नोवागांव एवं भनगांव के ग्रामीणों को जल्द ही पेयजल, सिंचाई समेत अन्य कार्यों के लिये पानी आपूर्ति प्रारंभ होने की संभावना है.
नोवामुंडी के बीडीओ अमरेन डांग ने झंडीबुरू के समीप एक प्राकृतिक जल श्रोत पर चेकडैम बना कर पाइप लाइन बिछा कर उक्त तीनों गावों में पानी पहुंचाने का कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ तथा पारंपरिक तरीके से पूजा कर किया.
इस दौरान सेल के अधिकारी नवीन कुमार सोनकुशरे, सोनू सिरका, मनोज, शंभु शर्मा आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि वर्षों पुरानी ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करने के लिए सेल ने अपने स्तर से निविदा निकाल कार्य को पूरा करने की जिम्मेवारी नेशनल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी थी. लेकिन वन विभाग की आपत्ति की वजह से काम प्रारंभ नहीं हो सका. बाद में मुख्यमंत्री रघुवर दास के किरीबुरू दौरे के क्रम में दिये गये आदेश पर वन विभाग ने उक्त कार्य का प्राक्कलन तैयार कर निविदा के लिए जिला परिषद को सौंपा था. जिसके बाद जिला परिषद ने निविदा किया.
इस कार्य को पूर्ण करने में आने वाले तमाम खर्चों का वहन सेल की किरीबुरू खदान प्रबंधन को करना है. तीनों गांवों के लगभग तीन हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. सिंचाई व अन्य कार्य के लिए भी पर्याप्त पानी मिलना प्रारंभ हो जायेगा. अब ग्रामीणों व अधिकारियों की जवाबदेही है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कैसे कराती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement