चाईबासा : पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में आगामी 22 से 26 फरवरी को आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर विवि अर्चरी में कोल्हान विवि के 19 प्रतिभागी भाग लेंगे. कोल्हान विवि की ओर से इसकी सूची तैयार कर लिया गया है. टीम में महिला व पुरूष की अलग-अलग टीम बनायी गयी है जो 19 फरवरी को रवाना होगी.
पांच राउंड के लिये प्रतिभागियों का चयन किया गया है. जिसमें इंडियन राउंड (महिला व पुरूष), रिकर्व राउंड (महिला व पुरूष), कम्पाउंड राउंड (महिला व पुरूष), टीम इन थ्री इंवेट व टीम इंवेट इन कम्पाउंड रिकर्व एंड इंडियन राउंड (महिला व पुरूष) शामिल है. सभी टीम सदस्यों का अवागमन खर्च विवि प्रबंधन की ओर से दिया जायेगा.