10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम

चाईबासा/नोवामुंडी : पैगंबर हजरत माेहम्मद सल्लालाहु अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर चाईबासा, नोवामुंडी समेत अन्य इलाकों में पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ जुलूस ए माेहम्मदी निकाला गया. सुबह आठ बजे बड़ी बाजार के ऊर्दू लाइब्रेरी से निकला जुलूस मुसलिम बहुल इलाकों से होते हुए हिंद चौक, तामसेन तालाब, गरीब कॉलोनी एवं नीचे टोला […]

चाईबासा/नोवामुंडी : पैगंबर हजरत माेहम्मद सल्लालाहु अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर चाईबासा, नोवामुंडी समेत अन्य इलाकों में पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ जुलूस ए माेहम्मदी निकाला गया. सुबह आठ बजे बड़ी बाजार के ऊर्दू लाइब्रेरी से निकला जुलूस मुसलिम बहुल इलाकों से होते हुए हिंद चौक, तामसेन तालाब, गरीब कॉलोनी एवं नीचे टोला से हिंद चौक पहुंचा.
यहां से यशोदा सिनमा चौक, शहीद पार्क, सदर अस्पताल मार्ग तथा सदर थाना के पीछे से घुमकर जुलूस पुन: उर्दू लाइब्रेरी पहुंचा. यहां मस्जिद-ए-आलम के इमाम मौलाना सादरूल कादरी, रजा-ए- मजिस्द के इमाम मौलाना मुमताज सेराजी, हाफिज हसनैन तथा हाफिजगुलाम हैदर द्वारा सामूहिक दुआ की गयी. जुलूस में शामिल भारी वाहनों को फूलों व कपड़ाें से भव्य तरीके से सजाया था. जगह-जगह लगे लाउडस्पीकरों से …मक्की की आमद मरहब्बा, सरकार की आमद मरहब्बा, …मदनी की आमद मरहब्बा, …मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम के धुन बज रहे थे.
जुलूस में हजरत मोहम्मद की शान में नातिया कलाम भी लोग पढ़ते चल रहे थे. मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मुसलिम क्षेत्रों को सजाया गया था. फूलों तथा बिजली की सज्जा से पूरा क्षेत्र रोशन था. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाकर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही थी. वहीं नमाज, फातेहा भी की गयी.
नोवामुंडी में जुलूस ए मोहम्मदी
जामा मसजिद से निकाला. जुलूस नोवामुंडी जामा मसजिद से निकल कर लखनसाई, बाजार परिसर, बोकारो साइडिंग ,मेनरोड, संग्रामसाई पांच नंबर होते हुए टाटरा हाटिग स्थित मदरसा पर जाकर समाप्त हुआ.
मदरसे में उलेमाओं ने सामूहिक दुआ पढ़ी. जुलूस में अंजूमन मुस्लेमिन कमेटी के सदर इदरीस खान, सेक्रेट्री कुतूबुद्दीन खान उर्फ बबलू , एसजेड अहमद, मौलाना अलिमुद्दीन, खलील मंसुरी मो मोटू, मो शाहिद रजाउलआह मो नेहाल. मो परवेज मो यूसुफ आदि शामिल थे. चाईबासा में मरीजों के बीच कमेटी के सदस्यों में फल का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें