चाईबासा : चाईबासा में चल रही जिला परिषद सदस्य की मतगणना में चौथे चरण का परिणाम शनिवार रात तक सामने आया. इसमें कई दिग्गज पीछे चले रहे है. मंझारी में कमला बिरुवा 4653 वोट के साथ सुमित्रा कुई 4652 से आगे थी. चाईबासा भाग एक में निर्वतमान चेयरमैन अनिता सुम्ब्रुरई लालमुनी पूिर्त से 2000 वोटों से पीछे चल रही है.
अनीता को 4265 तो लालमुनी को 6707 वाेट मिले थे. खुंटपानी में िसकंदर जामुदा 1609 वोट के साथ सुशीला पूर्ति 1139 से आगे चल रहे है. झींकपानी में चांदमणी बलमुचू 4984 वोटों के साथ प्रियंका आल्डा 3119 से आगे थी. टोंटो में साइमन सोनाराम लागुरी 2049 वोटों के साथ िनकटतम चंद्रमोहन त्यु 924 से आगे चल रहे थे़ तांतनगर में लक्ष्मी पूर्ति 4267 वोटों के साथ हीरामोहन पूर्ति 1618 से आगे थी. उधर हाटगम्हरिया में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई की बहन विमला गागराई 4955 वोटों केसाथ सुमित्रा िसंकू 5900 से पीछे चल रही थी.