Advertisement
948 बूथों पर डाले जायेंगे वोट
तीसरे चरण में पश्चिमी िसंहभूम के पांच प्रखंड चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, नोवामुंडी व खुंटपानी के 948 मतदान केंद्रों में शनिवार को मतदान होगा. पांचों प्रखंड में कुल 3,03,403 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान को लेकर सभी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर अतिसंवेदनशील बूथों पर 32 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर […]
तीसरे चरण में पश्चिमी िसंहभूम के पांच प्रखंड चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, नोवामुंडी व खुंटपानी के 948 मतदान केंद्रों में शनिवार को मतदान होगा. पांचों प्रखंड में कुल 3,03,403 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान को लेकर सभी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
सुरक्षा को ध्यान में रखकर अतिसंवेदनशील बूथों पर 32 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. तीसरे चरण में 47 कंपनी सीआरपीएफ, 10 कंपनी आइआरबी व जैंप के अलावा 3656 आरक्षी, 914 हवलदार, 387 पुलिस पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
चाईबासा : तीसरे चरण में कई बूथ के नक्सल प्रभावित इलाकों में होने अतिसंवेदनशील श्रेणी को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासनकी ओर से मनोहरपुर प्रखंड से अतिसंवेदनशील बूथों पर कुल 32 मतदानकर्मियों को शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर से अपने-अपने बूथ पर पहुंचाया गया. सुबह नौ बजे चाईबासा हवाई अड्डा से सभी कर्मियों को पारी-पारी कर पहुंचाया गया. यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा.
पांच चरण में सभी मतदानकर्मियों को अपने बूथ तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. इन मतदानकर्मियों को कड़े सुरक्षा घेरे में सेक्टर में ठहराया गया है जहां से सुबह छह बजे इन्हें बूथों तक पहुंचाया जायेगा. मतदानकर्मियों को सामान अपने साथ रखने की हिदायत दी गयी है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अंतिम समय में मनोहरपुर प्रखंड के कुछ बूथों में बदलाव किया है. अभियान एसपी मनीष रामण, बीडीओ मुकेश मछुवा के अलावा अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में सभी कर्मियों को रवाना किया गया. मतदानकर्मियों को एहतियात भी दिये गये है.
अनहोनी की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को देने का निर्देश
खूंटपानी प्रखंड के मतदानकर्मी सुबह छह बजे ही अपना मतपेटी व बैलेट पेपर लेने स्कॉट विद्यालय पहुंचे. पारी-पारी कर सबों को बैलेट पेपर दिया गया. दोपहर तक सभी कर्मी अपने-अपने बैलेट पेपर व मतपेटी के साथ शहर से रवाना हो चुके थे. खूंटपानी प्रखंड में कुछ बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है.
स्कॉट विद्यालय में सदर एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने सभी मतदानकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि अपना सामान अपने पास ही सुरक्षित रखें. सुबह सात बजे मतदान आरंभ कर्मी कर दें. किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर जिला कांट्रोल रूम में इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल नंबर ड्यूटी के दौरान ऑन रखें ताकी वरीय अधिकारियों की सूचना आप तक पहुंच पाये. मौके पर मुख्य रूप से आरडीडी सह डीइओ रजनीकांत वर्मा, डीपीआरओ सुषमा लक्ष्मी सोरेंग के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement