17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

282 मतदान दल सेक्टर पहुंचे, मतदान आज

चक्रधरपुर : तीसरे चरण का पंचायत चुनाव के लिए चक्रधरपुर प्रखंड के मतदान कर्मी शुक्रवार को सेक्टर व कलस्टर के लिए रवाना हुए. चक्रधरपुर में मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया से मतदान दल को रवाना किया गया. चक्रधरपुर में कुल 282 बूथ हैं. जिनके मतदान कर्मियों को सेक्टर व कलस्टर तक भेजा गया. एक मतदान दल […]

चक्रधरपुर : तीसरे चरण का पंचायत चुनाव के लिए चक्रधरपुर प्रखंड के मतदान कर्मी शुक्रवार को सेक्टर व कलस्टर के लिए रवाना हुए. चक्रधरपुर में मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया से मतदान दल को रवाना किया गया. चक्रधरपुर में कुल 282 बूथ हैं. जिनके मतदान कर्मियों को सेक्टर व कलस्टर तक भेजा गया. एक मतदान दल में चार सदस्य थे. जिसमें एक पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल थे.

सुबह 6 बजे से ही मतदान दल के सदस्यों का योगदान लिया गया. कार्मिक कोषांग से योगदान के साथ ही उन्हें बूथ टैग वाली नियुक्ति पत्र दी गयी.

योगदान के बाद पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारी को दो थैलों में मतदान से संबंधित सामग्री दी गयी. इसके बाद हर टीम को दो-दो मतपेटी दी गयी. सभी सामग्री का मिलान के लिए अलग से कमरों की व्यवस्था की गयी थी. कुल 18 कमरों में मतदान सामग्री का मिलान किया गया.

मतदान दल के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी थी. सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मधुसूदन पब्लिक स्कूल से ही मतपत्र, रूट चार्ट व अन्य संबंधित कार्य के कागजात उपलब्ध कराये. 5 दिसंबर सुबह 5 बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान दल के मुखिया सह पीठासीन पदाधिकारी को मतपत्र उपलब्ध होंगे. सुरक्षित मतदान कर्मियों को मवि आसनतलिया में रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें