सोनुवा : सोनुवा प्रखंड कार्यालय में सोनुवा प्रखंड के 26 मुखिया व 40 वार्ड सदस्यों ने अपने चुनावी खर्चा का ब्योरा जमा किया. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सोनुवा प्रवेश कुमार साव को खर्चा विवरणी जमा किया.
जिसमें प्रखंड के कमरोड़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अरसल्यनी बरजो ने सबसे ज्यादा 8610 रुपये व सबसे कम भालुरूंगी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुनिता बोदरा ने 395 रुपये खर्च किया है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सोनुवा ने खर्च ब्योरा जमा नहीं करने वाले प्रत्याशियों को दो दिनों भीतर खर्च का ब्योरा जमा करने का निर्देश दिया है.