बड़बिल : बड़बिल–टाटा पैसेंजर को बोलानी से चलाने की मांग को लेकर बोलानी विकास परिषद के बैनर तले मंगलवार सुबह से आर्थिक बंदी शुरू हो गयी. तीन दिन तक चलने वाली बंदी में बोलानी साइडिंग से ट्रेनों का आवागमन रोका जायेगा.
इस दौरान किसी भी मालगाड़ी में लौह अयस्क कि लोडिंग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. परिषद का कहना है कि दक्षिण पूर्वी रेलवे में बोलानी खदान से वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में लौह अयस्क कि ढुलाई में लगभग 6 सौ करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.
करोड़ो का राजस्व प्राप्त करने के बावजूद पैसेंजेर ट्रेन बोलानी तक चलाने की उनकी मांग को रेलवे नजरअंदाज कर रहा. मजबूर होकर बोलानी विकास परिषद ने तीन दिवसीय आर्थिक बंदी का निर्णय लिया. यह 14 नवंबर तक चलेगा.