नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से जारी वन रैंक वन पेंशन योजना की अधिसूचना के विरोध में पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को िदल्ली, हरियाणा व पंजाब में विभिन्न जगहों पर अपने युद्ध और अन्य वीरता मेडल लौटा दिये. पंचकूला में पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के विरोध में वहां के उपायुक्त को अपने मेडल लौटाये.
पूर्व सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से शनिवार को जारी की गयी अधिसूचना को ठुकरा दिया है. पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री के इस बयान के लिए निंदा की कि सारी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता. वहीं, जून से जंतर मंतर पर प्रदर्शन करनेवाले पूर्व सैन्यकर्मी भी पदक लौटा रहे हैं.