टोंटो : पानी व बिजली की मांग को लेकर झींकपानी नीचे हाटिंग वासियों ने एसीसी झींकपानी के पूर्वी गेट के पास रेलवे ट्रैक को आज सुबह जाम कर दिया. जिससे कंपनी के अंदर लोड रैक दो घंटे तक फंसा रहा.
कंपनी द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया. एसीसी प्लांट के पूर्वी रेलवे गेट के पास बसे हाटिंग में कंपनी द्वारा पानी व बिजली उपलब्ध कराया गया था. विगत छह माह से पानी व बिजली सप्लाइ कंपनी ने बंद कर दिया था. जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने आज रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.