चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की टीम ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 4 विकटों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा की टीम ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को 4 विकटों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए.
इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक चौरसिया ने 3 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राज मिश्र ने 8 चौकों की मदद से 46 रन एवं राहुल पांडे ने 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. जीएंडएस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 17/3 विकेट, विक्की कुमार ने 11/3 विकेट लिए. जबकि आरपी सिंह एवं हरिराम भूषल को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए 30 ओवरों में 158 रनों का पीछा करने उतरी जीएंडएस क्लब टीम ने 29.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाया और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया. जीएंडएस क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज आरपी सिंह ने 6 चौकों एवं 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए.
अन्य बल्लेबाजों में दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज सुमीत महतों ने 4 चौकों की मदद से 34 रन, धीरज कुमार ने 1 चौके की मदद से नाबाद 15 रन व श्रीकांत कुमार ने 2 चौकों व 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए.
लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर गेंदबाजी करते हुए पवन ठाकुर ने 34/3 विकेट लिए जबकि मिक्की नाग एवं अरविन्द तांती को एक-एक विकेट मिला. चार नवंबर को जीएंडएस क्लब बड़ाजामदा का मुकाबला लारसन क्लब चाईबासा से होगा.