मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जामकुंडिया गांव में मलेरिया पीड़ित बच्चे को समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत सोमवार को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी.
जामकुंडिया निवासी गुरे लामडार की तीन वर्षीय पुत्री रोयबारी लामडार को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी गंभीर स्थिति में लाया गया था. भर्ती के बाद इलाज शुरू होने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इससे पूर्व शुक्रवार 25 अक्तूबर को भी मलेरिया से एक की मौत हो गयी थी.
उसके पिता गुरे के मुताबिक रोयबारी को विगत शुक्रवार से ही बुखार था. छोटानागरा में किसी चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था. इलाज में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे सोमवार को मनोहरपुर के सीएचसी में दाखिल कराया. जहां उसकी मौत हो गयी.
एक मरीज रेफर, तीन भर्ती
मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छह दिनों से सीएचसी में दाखिल मनोहरपुर निवासी धनसिंह नाग (50) को चिकित्सकों ने सोमवार को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है. इसके अलावा वार्ड संख्या 12 व वार्ड संख्या 13 में मलेरिया से पीड़ित तीन मरीजों को दाखिल किया गया है.
तुमसाई निवासी 65 वर्षीय मंगरी चेरोवा, कमारबेड़ा निवासी डेढ वर्षीय सोमनाथ महाली, डिंबुली निवासी 55 वर्षीय बिपरो गोप का इलाज मनोहरपुर के स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
चेलाबेड़ा गांव में मलेरिया के 10 मरीज
चक्रधरपुर. पदमपुर पंचायत अंतर्गत चेलाबेड़ा गांव में लगभग 10 लोग मलेरिया की चपेट में आ गये हैं. इस संबंध में गांव के वार्ड सदस्य पूर्णचंद्र नायक ने अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीबी चौधरी को पत्र लिख कर जानकारी दी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार बढ़ रही है मलेरिया के मरीजों की संख्या
काबू में है मलेरिया : डॉ सलीम
मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो सलीम ने कहा कि प्रखंड में मलेरिया की स्थिति काबू में है. चिकित्सक अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं, बावजूद एक–दो मौतें हो जा रही है. यह दुर्भाग्य है.