गुवा : बोनस नहीं मिलने के विरोध में मजदूरों द्वारा चलाये जा रहे स्लो डाउन पर सेल प्रबंधन ने कड़ा कदम उठाते हुए तीन सेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
निलंबन की नोटिस कर्मचारियों को दे दी गयी है. इनमें फिल्ड वर्कर्स कमेटी के अध्यक्ष सोनाराम पिंगुआ, उपाध्यक्ष जोगेन केशरी, महासचिव अशोक बालमुचु शामिल है. दूसरी ओर यूनियन ने बोनस नहीं मिलने तक आंदाेलन पर डटे रहने का संकल्प दोहराया है.