Advertisement
महुलसाई में इको फ्रेंडली पंडाल
चाईबासा : चाईबासा महुलसाई रोड स्थित सिद्वेश्वरी मंदिर में इस साल प्रदूषण मुक्त पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कोलियरी से मंगाये गये घास का प्रयोग किया जा रहा है. ये घास लंबे लंबे उगते हैं तथा मजबूत भी होते हैं. सोलह सालों से यहां दुर्गा माता की पूजा की जा रही है. […]
चाईबासा : चाईबासा महुलसाई रोड स्थित सिद्वेश्वरी मंदिर में इस साल प्रदूषण मुक्त पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कोलियरी से मंगाये गये घास का प्रयोग किया जा रहा है. ये घास लंबे लंबे उगते हैं तथा मजबूत भी होते हैं. सोलह सालों से यहां दुर्गा माता की पूजा की जा रही है. इस पंडाल का गठन कमेटी द्वारा किया जाता जिसके अध्यक्ष बजरंग लाल चिरानिया, उपाध्यक्ष केसर परवेज एवं अनिल महतो, सचिव किशोर प्रसाद हैं.पंडाल के बनने में कुल लागत चार लाख की पड़ी.
मात्र पंद्रह दिनों की मेहनत से बना यह पंडाल लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है. सारे कारीगर बंगाल के हैं तथा मां की प्रतिमा भी उन्हीं के द्वारा बनाया गया है. सप्तमी के दिन नीला नाग द्वारा उद्घाटन किया जायेगा. शहर में पूजा की बात करें तो यहां की पूजा अनूठी होती है. इस पंडाल की सबसे खास बात यह है कि ये प्राकृतिक वस्तुओं से बनाया जा रहा है जो कि पूजा के समाप्त होने के उपरांत भी पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement