पीड़िता ने दर्ज करायी शिकायत
बंदगांव : कराईकेला थाना में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक कराईकेला के आरके नायक व भुईयां देवगांव निवासी प्रमिला नायक(कल्पनिक नाम) के बीच 2010 से प्रेमप्रसंग था.
इस दौरान प्रेमी आरके नायक ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. तब प्रेमिका ने कोर्ट परिवाद की शरण में गयी. कोर्ट के आदेश से कराईकेला थाना में आरोपी आरके नायक पर कराईकेला थाना में मामला दर्ज किया गया. धारा 376, 420, 313, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी को कराईकेला पुलिस तलाश करने में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने इस संदर्भ में दोनों पक्षों को मिलाने के लिए कई बार बैठक की है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों का विवाह हो जायेगा. लेकिन कराईकेला थाना में मामला दर्ज होने के बाद प्रेमी की मुश्किलें बढ़ गयी है. पुलिस जगह–जगह युवक को पकड़ने के लिये तलाश कर रही है.