21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रांकन प्रतियोगिता व स्वच्छता अभियान को लेकर हुई चर्चा

चक्रधरपुर : सोमवार को उत्क्रमिक मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी परिसर में प्राथमिक विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों की मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने किया. बैठक में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अलावे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, राजेश खलको, रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति, सभी संकुल सीआरपी उपस्थित […]

चक्रधरपुर : सोमवार को उत्क्रमिक मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी परिसर में प्राथमिक विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों की मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने किया. बैठक में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अलावे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, राजेश खलको, रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति, सभी संकुल सीआरपी उपस्थित थे.
जिलास्तर पर राष्ट्रीय पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन करना है. प्रतियोगिता के सफल विजेता प्रतिभागी पांच नबंवर को राज्यभवन रांची के बिरसा मंडप में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रत्येक जिला में विद्यालय स्तर पर 5 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगाा. प्रत्येक श्रेणी के एक-एक विजेता का चयन कर 10 अक्तूबर तक विहित प्रपत्र में उनका नाम अंकित कर राज्यभवन भेजा जायेगा..
पांच श्रेणी में बांट कर होगा प्रतिभागियों का चयन : प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली बच्चों को पांच श्रेणी में बांट कर किया जायेगा. जिसमें सामान्य को हरा रंग में 5 से 8 वर्ष, उजला रंग में 0 से 12 वर्ष व नीला रंग में 13 से 16 वर्ष, विशेष के पीला रंग में 5 से 10 वर्ष व लाल रंग में 11 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चे शामिल होंगे. इसके अलावे विकलांगता, मानसिक विकलांगता, नेत्र विकलांगता, बोलने एवं सुनने की विकलांगता को भी शामिल किया जायेगा. प्रत्येक जिला उपरोक्त रंग एवं श्रेणी के आधार पर एक-एक बच्चों का चयन किया जायेगा.
प्रतियोगिता में बच्चों को मिलेगा 2 घंटे का समय : पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा. प्रतिभागी अपने साथ पेंटिंग की सामग्री स्वयं लेकर आयेंगे. विजयी प्रतिभागियों का चुनाव जिला स्तर पर किया जायेगा. प्रत्येक ग्रुप से प्रथम विजेता को राजभवन रांची भेजा जायेगा. पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन ऑन द स्पॉट होगा. विशेष बच्चे 5 से 18 वर्ष की जन्म तिथि, विकलांगता का प्रकार पेंटिग शीट के पीछे अंकित करना अनिवार्य है. विकलांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा करना आवश्यक है. विकलांगता प्रमाण पत्र किसी पंजीकृत सरकारी डॉक्टर से लेना आवश्यक है. प्रतियोगिता में बच्चों के उम्र एवं श्रेणीवार के अनुसार पेंटिग का विषय दिया जायेगा.
5 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए मेरा परिवार, 9 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए चिड़िया घर का भ्रमण, 13 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण, पीला रंग 5 से 10 वर्ष उपश्रेणी के विभिन्न विकलांगता वाले बच्चों को मेरा घर, मानसिक विकलांगता वाले बच्चों को मेरा पालतू जानवर, नेत्र विकलांगता वाले बच्चों को मेरा प्रिय मित्र व मूकबधिर विकलांगता वाले बच्चों को पिकनिक, लाल रंग के 11 से 18 वर्ष के उपश्रेणी के विभिन्न विकलांगता वाले बच्चों के एक जानवर, मानसिक विकलांग वाले बच्चों को एक पार्क, नेत्र विकलांगा वाले बच्चों को मेरा प्रिय त्योहार, मूकबधिर विकलांगता वाले बच्चों को मेरा प्रिय मौसम का चित्र बनाने के लिए विषय दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें