Advertisement
दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
अभिषेक मधुबाजार का और सुमित छोटा नीमडीह का रहनेवाला था चाईबासा : पंड्राशाली थाना क्षेत्र के खूंटा के समीप बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मधुबाजार निवासी जयप्रकाश विश्वकर्मा के पुत्र अभिषेक विश्वकर्मा तथा छोटा नीमडीह निवासी उमाशंकर राम के पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी. दोनों जमशेदपुर से सरायकेला के रास्ते चाईबासा लौट रहे […]
अभिषेक मधुबाजार का और सुमित छोटा नीमडीह का रहनेवाला था
चाईबासा : पंड्राशाली थाना क्षेत्र के खूंटा के समीप बुधवार रात सड़क दुर्घटना में मधुबाजार निवासी जयप्रकाश विश्वकर्मा के पुत्र अभिषेक विश्वकर्मा तथा छोटा नीमडीह निवासी उमाशंकर राम के पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी. दोनों जमशेदपुर से सरायकेला के रास्ते चाईबासा लौट रहे थे.
पुल के नीचे पड़ा रहा शव
बताया जाता है कि चाईबासा से चार किलोमीटर पूर्व खूंटा गांव के पास पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी.
सिर के बल नीचे गिरने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. दोनों युवकों का शव रात भर पुल के नीचे पड़ा रहा. इधर बुधवार की शाम चार बजे दोनों ने परिवार व मित्रों से बात की थी और यह बताया था कि वे चाईबासा लौट रहे हैं.
रात भर ढूंढते रहे परिजन
जब रात सात बजे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. आपराधिक घटना अथवा हादसे की आशंका से परेशान परिजन दोनों की खोजबीन के लिए निकल पड़े. लेकिन रात भर उनका कोई पता नहीं चला. सुबह फिर से तलाश में निकले लोगों को ग्रामीणों ने पुल के नीचे दो शव पड़े होने की जानकारी दी.
इसके बाद शवों की शिनाख्त अभिषेक विश्वकर्मा व सुमित कुमार के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement