Advertisement
शिक्षक नियुक्ति : स्क्रूटनी में कई आवेदन किये गये रद
चाईबासा : शिक्षक नियुक्ति के लिए किये गये आवेदनों की स्क्रूटनी गुरुवार को शुरू कर दी गयी. मनरेगा भवन में कुल आठ टीम की ओर से आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. अलग-अलग टीम में एक टीम प्रमुख रखकर आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू की गयी है. आवेदकों की ओर से दिये गये शैक्षणिक प्रमाण […]
चाईबासा : शिक्षक नियुक्ति के लिए किये गये आवेदनों की स्क्रूटनी गुरुवार को शुरू कर दी गयी. मनरेगा भवन में कुल आठ टीम की ओर से आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. अलग-अलग टीम में एक टीम प्रमुख रखकर आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू की गयी है.
आवेदकों की ओर से दिये गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, टेट पास का प्रमाण पत्र आदि टीम की ओर से जांचा जा रहा है. अलग-अलग कारणों से कई आवेदकों का फॉर्म रद कर दिया गया है. स्क्रूटनी किये गये फॉर्मो को वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. कक्षा 6 से 8 तक में कुल 2886 आवेदकों ने आवेदन किया है.
इस श्रेणी में आवेदन करने की तिथि अब समाप्त हो गयी है. कक्षा 1 से 5 तक में 5 अगस्त तक कुल 1208 आवेदकों ने आवेदन किया है. इस श्रेणी के आवेदक शुक्रवार तक आवेदन कर सकते हैं.
कक्षा 1 से 5 तक में कुल 716 तथा कक्षा 6 से 8 तक में 169 पदों पर बहाली होनी है. आवेदनों की स्क्रूटनी टीम में दंडाधिकारी अर्चना सिंह, रोशमा डुंगडुंग, एडीपीओ अनूप केरकेट्टा तथा शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी व शिक्षकों को लगाया गया है. यह काम लगातार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement