30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मध्याह्न् भोजन में अब नहीं मिलेगा अंडा

नोवामुंडी : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चित्ररेखा देवी ने 129 विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ किसान भवन में सोमवार को मासिक समीक्षा बैठक की. जिसमें शिक्षकों ने फंड के अभाव में बच्चों को मध्याह्न् भोजन के लिए सप्ताह में दो दिन परोसे जाने वाला अंडा नहीं देने की बात कही. कहा कि अंडा विक्रेता का […]

नोवामुंडी : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चित्ररेखा देवी ने 129 विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ किसान भवन में सोमवार को मासिक समीक्षा बैठक की. जिसमें शिक्षकों ने फंड के अभाव में बच्चों को मध्याह्न् भोजन के लिए सप्ताह में दो दिन परोसे जाने वाला अंडा नहीं देने की बात कही.
कहा कि अंडा विक्रेता का 15 से 20 हजार रुपये बकाया है. दुकानदार ने उधार देने में असमर्थता जतायी है. बीपीओ सुशांत प्रधान ने कहा कि एमडीएम मद का चावल प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में आ गया है. शिक्षकों को उठाव करने का निर्देश दिया गया.
जनवरी से एमडीएम की रिपोर्ट बीआरसी में नहीं जमा करने वाले हेड मास्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अविलंब रिपोर्ट जमा करने को कहा. कोचासाई, कादोडीह, लिपुंगा, जामजुई, बारूगटू दिउरीसाई, जिलिंग गुट्ट, विद्यालय के नाम शामिल हैं.
129 में 6 विद्यालयों में 80 फीसदी उपस्थिति
बीइइओ ने बताया कि नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत 129 विद्यालयों का सव्रेक्षण कराया गया. जिसमें सर्वाधिक 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने वाले छह विद्यालयों का चयन किया गया. मनगांव, बारबुरू, चिरूपासेया, बड़ाजामदा, रेंगाड़बेड़ा, कंतोड़िया, सिंदरीगुई विद्यालयों के नाम शामिल हैं.
इन विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा. शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा में वीसीसीएल कंपनी की स्थिति बेहद खराब निकली. 32 में से 8 विद्यालयों में ही काम शुरू हो सका है. उन्होंनें कहा कि इंस्पायर अवार्ड के लिए 5 अगस्त को चाईबासा में ओरिएंटेशन प्रोग्राम है. इसमें विज्ञान शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के साथ भाग लेने को कहा. 24 जुलाई से 15 अगस्त तक विद्यालयों में पौधरोपण करने, पोशाक, अनुदान मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने तथा एसएमसी ग्रांट का सभी विद्यालयों को राशि भेजने की बात कही गयी. शौचालय निर्माण को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया.
शौचालय की सफाई व मरम्मत करने को कहा. बच्चों के बीच पाठय़ पुस्तक बांटने व प्रयास कार्यक्रम की रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. बीइइओ को योगदान देने के बाद प्रथम गुरुगोष्ठी हुई. शिक्षकों ने बीइइओ को गुलदस्ता देकर स्वागत किया, समस्याएं रखी.
बीइइओ चित्ररेखा देवी ने कहा कि परस्पर सहयोग की भावना से ही प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सकेगा. इस मौके पर बीपीओ किशोर सिंकु, हेडमास्टर, अजरुन कुमार, अरविंद ठाकुर, राकेश श्रीवास्तव समेत सभी विद्यालयों के हेड मास्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें