Advertisement
प्रेमी निकला दो बच्चे का पिता, गिरफ्तार
गोइलकेरा : प्रेम कहानी में तब दिलचस्प मोड़ आ गया, जब प्रेमिका को प्रेमी के दो बच्चे के पिता होने की जानकारी मिली. मामला गोइलकेरा के कुनैना गांव की है. 10 अप्रैल को कुनैना गांव के रायसिंह अंगरिया को मनोहरपुर में सायतवा की एक लड़की से भेंट हुई. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में […]
गोइलकेरा : प्रेम कहानी में तब दिलचस्प मोड़ आ गया, जब प्रेमिका को प्रेमी के दो बच्चे के पिता होने की जानकारी मिली. मामला गोइलकेरा के कुनैना गांव की है. 10 अप्रैल को कुनैना गांव के रायसिंह अंगरिया को मनोहरपुर में सायतवा की एक लड़की से भेंट हुई. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. दोनों में प्रेम परवान चढ़ा और वे 20 जून को राउरकेला चले गये. राउरकेला में प्रेमी रायसिंह एक बर्त्तन वाले के घर काम करता था. करीब तीन सप्ताह तक दोनों प्रेमी व प्रेमिका साथ रहे.
इस दौरान प्रेमिका को पता चला की रायसिंह की बीवी घर पर है तथा उसके दो बच्चे भी है. उसके बाद युवती ने फोन कर अपने घरवालों को सूचना दी. घरवाले राउरकेला गये तथा दोनों की शादी करा देने की बात कह गोइलकेरा लेकर आये. गोइलकेरा लाकर अभिभावक थाना पहुंचे,जहां युवती के फर्द बयान पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया.
अलग-अलग मारपीट में दो लोग घायल, भर्ती
चक्रधरपुर : शहर के दो अलग-अलग जगह में हुई मारपीट में घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जानकारी के अनुसार सानीपदमपुर गांव निवासी चंद्रशेखर प्रधान का पुत्र कश्मिर प्रधान(13) शाम लगभग पांच बजे अशोक प्रधान के घर से दूध लेकर पुरानीबस्ती जा रहा था. इस क्रम में गांव के ही एक युवक कश्मीर प्रधान के सिर में डंडा से मार दिया.
जिससे कश्मीर प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीण व परिजनों ने प्राथमिक उपाचर के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि आपसी पारिवारिक झगड़े में पोनासी गांव निवासी मोतीलाल प्रधान(70) घायल हो गये. जिसके बाद परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement