Advertisement
बड़बिल : जीप ने महिला को रौंदा
बड़बिल : श्रीराम नगर में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार जीप ने तीन महिलाओं समेत साढ़े तीन साल के एक बच्चे को टक्कर मार दी. इसमें श्रीरामनगर निवासी महिला ममता (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रीना जगधिर (30), पार्वती थापा (28) व साढ़े तीन वर्ष का रूद्र थापा गंभीर रूप से […]
बड़बिल : श्रीराम नगर में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार जीप ने तीन महिलाओं समेत साढ़े तीन साल के एक बच्चे को टक्कर मार दी. इसमें श्रीरामनगर निवासी महिला ममता (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि रीना जगधिर (30), पार्वती थापा (28) व साढ़े तीन वर्ष का रूद्र थापा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तीनों को बड़बिल अस्पताल में भरती कराया गया है.
दुर्घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग सड़क पर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार जीप ने जोर से टक्कर मार दी. इस दौरान ममता पर जीप चढ़ गयी, जबकि रानी, पार्वती तथा रूद्र टक्कर से दूर जा गिरे. ममता की मौके पर ही मौत हो गयी तथा अन्य तीनों जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद जीप श्रीरामनगर निवासी बसंत साव के घर की चहारदीवारी से जा टकरायी. जीप चला रहा कानू महाकुड दुर्घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक जीप का चालक विजय महाकुड है जबकि कानू महाकुड गाड़ी चलाना सीख रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement