Advertisement
परीक्षा बोर्ड की बैठक में होगा निर्णय : वीसी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में लगभग 50 से 60 की संख्या में सोमवार को विद्यार्थी कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. जिसमें वैसे विद्यार्थी शामिल थे जो पीजी पार्ट टू में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने के विरोध में कॉपी छोड़कर परीक्षा नहीं दिये थे. विद्यार्थियों की मांगे थी कि विवि पुन: […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में लगभग 50 से 60 की संख्या में सोमवार को विद्यार्थी कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. जिसमें वैसे विद्यार्थी शामिल थे जो पीजी पार्ट टू में सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने के विरोध में कॉपी छोड़कर परीक्षा नहीं दिये थे. विद्यार्थियों की मांगे थी कि विवि पुन: एक बार सिलेबस के आधार पर परीक्षा ले.
विद्यार्थियों ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा नहीं दिये जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है विवि कोई रास्ता निकाल कर परीक्षा ले. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने विद्यार्थियों को आश्वसन देते हुये कहा कि बुधवार को होने वाली परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. पूरी तरह से विद्यार्थी के हित में ही निर्णय होगा. मौके पर अश्विनी तिवारी, नाज परवीन, कौशल, करिश्मा, कल्पना, अंकिता, कौशल, बजरंग समेत को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज के अन्य विद्यार्थी शामिल थे.
जैन मैनेजमेंट एकेडमी के लिए कमेटी का गठन
चाईबासा : जैन मैनेजमेंट एकेडमी जमशेदपुर के एफिलेशन की जांच के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय ने वाणिज्य संकाय के डीन एम यादव की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया है. इस जांच टीम डॉ डीपी शुक्ला, एबीपी कॉलेज के डॉ पीके पाणी को सदस्य बनाया गया है. सीसीडीसी सुधीर चंद्र महतो को मेंबर सेकेट्री बनाया गया है. टीम एकेडमी पहुंचकर सत्र 2015-18 में एफिलिएशन देने संबंधी तमाम मानकों की जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement