चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 24 फरवरी से 2 मार्च तक रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर 5 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. रोलिंग ब्लॉक के कारण रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी रेलवे ने दी है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
68090/68089 आद्रा-मेदनीपुर-आद्रा मेमू पैसेंजर 24, 28 फरवरी व 2 मार्च को68046/68045 आसनसोल-आद्रा- आसनसोल मेमू पैसेंजर 24 फरवरी से 2 मार्च तक63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर 24, 28 फरवरी, 1 व 2 मार्च18019/18020 झाड़ग्राम – धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 24 व 27 फरवरी
13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 24 , 27 व 1 मार्च22 फरवरी को ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
68043/68044 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू
58151/58152 बिरमित्रापुर- बरसुवां- बिरमित्रपुर पैसेंजरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है