Advertisement
अवैध वसूली को लेकर भिड़े दो पुलिसकर्मी!
चाईबासा : पुलिस के दो जवान मंगलवार की सुबह 11.30 बजे चाईबासा बस स्टैंड में भिड़ गये. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूसों की बरसात कर दी. पुलिस जवानों के बीच मारपीट को देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. हालांकि वहां तैनात दूसरे जवानों ने बीच-बचाव कर […]
चाईबासा : पुलिस के दो जवान मंगलवार की सुबह 11.30 बजे चाईबासा बस स्टैंड में भिड़ गये. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूसों की बरसात कर दी. पुलिस जवानों के बीच मारपीट को देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. हालांकि वहां तैनात दूसरे जवानों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को मंगलहाट लगने के कारण सड़क पर काफी भीड़ थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार के अलावा दूसरे दिन भी यहां जवानों की तैनाती की जाती है.
यहां तैनात पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने की जगहदूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को यातायात के नियमों में उलझाकर वूसली करते है. इनका शिकार अधिकतर बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने वाले होते है. पैसा उगाही के लिए जवानों में ही एक स्वयंभू दरोगा का बना जाता है. जबकि अन्य जवान लोगों को पकड़कर उनके सामने पेश करते है. इस तरह वसूली का काम आरक्षी आपसी मिलीभगत से करते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement