35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील प्लांट एमओयू में मनोहरपुर की उपेक्षा

राधेश सिंह राज मनोहरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कोल्हान के तीन स्टील प्लांट के लिए रविवार को रांची में एमओयू होगा. परंतु इस एमओयू में मनोहरपुर प्रखंड का नाम नहीं है, जहां राज्य का सबसे अधिक लौह अयस्क भंडार है. यहां के लौह अयस्क से देश-विदेशों मे चकाचौंध है. लेकिन यहां के […]

राधेश सिंह राज
मनोहरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में कोल्हान के तीन स्टील प्लांट के लिए रविवार को रांची में एमओयू होगा. परंतु इस एमओयू में मनोहरपुर प्रखंड का नाम नहीं है, जहां राज्य का सबसे अधिक लौह अयस्क भंडार है.
यहां के लौह अयस्क से देश-विदेशों मे चकाचौंध है. लेकिन यहां के लौह अयस्क को मनोहरपुर में ही स्टील में तब्दील करने के लिये स्टील प्लांट की स्थापना के लिये प्रयास नहीं पा रहा है. जिससे मनोहरपुर व आसपास के लोग ठगा सा महसूस कर रहे है.
मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा क्षेत्र में लगभग 200 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में खनन कार्य किया जा रहा है. जिसमें 65 फीसदी क्षेत्र पर स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल) को लीज मिला है. सारंडा में खनन कार्य के लिए जिन कंपनियों को लीज दिया गया है, उनमें सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा व चिरिया खदान के अलावे रुंगटा, ओएमएम, देवका भाई बेल्जी, रामेश्वर जूट मिल, मिश्रीलाल जैन, साहा ब्रदर्स, उषा मार्टिन, राजाबेड़ा, निर्मल कुमार – प्रदीप कुमार, सिंहभूम मिनिरल्स, केएस आहलुवालिया, टीपा साव की खदाने शामिल हैं. इसके अलावे सारंडा के लगभग 443 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 19 नयी खदानों को खोलने का प्रस्ताव है.जो सिर्फ खनन कार्य करेगी.
मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र की झामुमो विधायक जोबा मांझी ने रविवार को कोल्हान के लिये तीन स्टील प्लांट को लेकर होने वाले एमओयू को भाजपा का षड्यंत्र बताया है.
श्रीमती मांझी ने प्रभात खबर से दूरभाष पर हुई एक बातचीत में कहा कि लौह अयस्क का अकूत भंडारण होने के कारण तथा अपनी तमाम अर्हताओं को पूरा करने वाले मनोहरपुर प्रखंड में स्टील प्लांट लगना चाहिए. इसके लिये स्थानीय ग्रामीण विगत कई वर्षो से स्टील प्लांट की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सेल के विस्तारीकरण योजना के दौरान भी स्टील प्लांट की स्थापना की मांग उठती है. मनोहरपुर में स्टील प्लांट लगना चाहिए.मनोहरपुर में स्टील प्लांट नहीं लगाये जाने पर आंदोलन किया जायेगा.
भाजपा ने किया है नजरअंदाज : सुशील बारला
मनोहरपुर प्रखंड निवासी पूर्व कांग्रेस विस प्रत्याशी सह आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने रविवार को रांची में आयोजित होने वाले कोल्हान के तीन स्टील प्लांट के एमओयू में मनोहरपुर को शामिल नहीं किया जाना भाजपा के षड़यंत्र का हिस्सा बताया.
श्री बारला ने कहा कि भाजपा ने मनोहरपुर वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को नजरअंदाज करते हुये स्टील प्लांट के लिये प्रखंड को नहीं चुना है.जिससे स्थानीय ग्रामीण काफी आहत हैं.स्टील प्लांट की स्थापना मनोहरपुर में होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें