चाईबासा : चक्रधरपुर दत्ती के नीतेश प्रधान(10) को इन्सेफेलाइटिस(जापानी बुखार) से पीड़ित पाया गया है. उसका इलाज जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल से मिली सूचना के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा इस पर काबू पाने की तैयारी में जुट गया है.
इन्सेफेलाइटिस को रोकने के लिये डॉक्टरों की एक टीम गांव भेजी गयी है. यह टीम गांव के सभी लोगों की खून की जांच कर इन्सेफेलाइटिस से ग्रसित लोगों की पहचान करेगी और इसकी रोकथाम के लिये विभिन्न उपाय किये जायेंगे. जापानी बुखार का संक्रमण अधिकांश बच्चों को होता है.