Advertisement
युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका
पत्थर फेंकने के विवाद में ले ली जान मंझगांव : मंझगांव खड़पोस निवासी बधिक युवक मो अजीम(27) की बीती रात अपराधियों ने घारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पत्थर से बांध कर अपराधियों ने समीप के जगदा बेड़ा तालाब में फेंक दिया था. गुरुवार की परिजनों की सूचना […]
पत्थर फेंकने के विवाद में ले ली जान
मंझगांव : मंझगांव खड़पोस निवासी बधिक युवक मो अजीम(27) की बीती रात अपराधियों ने घारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पत्थर से बांध कर अपराधियों ने समीप के जगदा बेड़ा तालाब में फेंक दिया था. गुरुवार की परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तालाब से शव बरामद किया.
शव में चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार से हमला के निशान मिले है. तांती टोला के समीप सड़क पर मिले खून के निशान से यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या वहीं की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. वहीं दूर शाम पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही कान्हू बिरुवा को गिरफ्तार कर लिया. उसे हत्या करने की बात कबूल की है.
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात लगभग सात बजे मो अजीम अपने घर से निकला था. वह रात को घर नहीं लौटा. सुबह परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी. उन्हें सूचना मिली की तांती टोला के पास सड़क पर खून बिखरा है व वहां चप्पल भी गिरा है. परिजनों ने चप्पल अजीम का बताया. खून के निशान तालाब तक गये थे. इससे यह स्पष्ट हो गया कि शव को खिंचकर तालाब में फेंका गया है.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में तालाब से मो अजीम का शव बरामद किया गया. पुलिस ने स्थानीय बस्ती के 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
लघुशंका कर रहे कान्हू पर पत्थर फेंक रहा था अजीम
मंझगांव : हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही कान्हू बिरुवा को देर शाम गिरफ्तार कर लिया. कान्हू ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. कान्हू के अनुसार वह लघुशंका कर रहा था.
तभी अजीम उसे पत्थर फेंककर मारने लगा. इसे लेकर दोनों को बीच विवाद हो गया जो बाद में झड़प तक पहुंच गया. आक्रोश में आकर उसने डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि कान्हू के बयान और हत्या के स्थल से मिले साक्ष्य को लेकर कान्हू के बयान पर संदेह बना हुआ है. स्थल पर काफी मात्र में बिखरा खून और मृतक के शरीर पर लगे घाव के निशान से धारदार हथियार से चोट की बात सामने आयी है. जबकि आरोपी ने डंडे से पीटकर हत्या करने की बात बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement