Advertisement
सभागार में शीघ्र बनेगी ऊपरी मंजिल
बिरसा मुंडा का शहादत दिवस . नये भवन मानकी-मुंडा सभागार का उदघाटन, विधायक ने कहा चक्रधरपुर : भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन मानकी-मुंडा सभागार का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शशि भूषण सामाड, विशिष्ट अतिथि में खरसावां […]
बिरसा मुंडा का शहादत दिवस . नये भवन मानकी-मुंडा सभागार का उदघाटन, विधायक ने कहा
चक्रधरपुर : भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन मानकी-मुंडा सभागार का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शशि भूषण सामाड, विशिष्ट अतिथि में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई उर्फ कृष्ण गागराई, झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, नगर अध्यक्ष कृष्ण देव साह आदि उपस्थित थे.
भवन का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मानकी मुंडा सभागार उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शशि भूषण सामाड ने कहा कि सभागार भवन में पंखा की व्यवस्था व आगामी वर्ष भवन का ऊपरी मंजिल निर्माण करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं, परंतु समय पर ग्रामीणों का काम नहीं होता है.
मानकी-मुंडा सभागार का उदघाटन होने से मानकी-मुंडा ग्रामीणों को सहयोग करेंगे और प्रखंड कार्यालय में हो रही ऑफिसर खोरी पर भी नजर रखेंगे. इस मौके पर गोपी चाकी, रत्नाकर महतो, माझी सोय, बुधराम उरांव, रामकृष्ण चाकी, मानकी मुंडा, कैलाश जामुदा, काली चरण बिरूवा, श्रीराम सामाड, कृष्णा सामाड, बागुन सोय,माटू हेंब्रम, गौशनर दोंगो, चमरू जामुदा, रामेश्वर बोदरा, रामेश्वर सामाड समेत काफी संख्या में मानकी-मुंडा व लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement