22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.50 लाख झटके

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना के सिम्बिया निवासी पुंडी माई बोदरा से गांव के मुंडा संजय बारी व मुन्नी गोप ने 3.50 लाख रुपये ठग लिये है. पुंडी माई से यह ठगी मृत माता-पिता के नाम पर पेंशन दिलाने के नाम पर की गयी. इस मामले में पीड़िता पुन्डी माई बोदरा ने मुंडा संजय बारी और […]

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना के सिम्बिया निवासी पुंडी माई बोदरा से गांव के मुंडा संजय बारी व मुन्नी गोप ने 3.50 लाख रुपये ठग लिये है. पुंडी माई से यह ठगी मृत माता-पिता के नाम पर पेंशन दिलाने के नाम पर की गयी.
इस मामले में पीड़िता पुन्डी माई बोदरा ने मुंडा संजय बारी और मुन्नी गोप के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार उसके पिता झारखंड पुलिस में थे. उनके देहांत के बाद मां को पेंशन मिल रहा था.
इस बीच मां का भी देहांत हो गया. इसी दौरान किसी ने पीड़िता को बताया कि उसके मृत पिता के ग्रेच्यूटी की राशि बकाया है. बकाया राशि निकालने के लिए पुंडी ने गांव के मुंडा संजय बारी से संपर्क किया. संजय और मुन्नी गोप नाम की युवती ने ट्रेजरी से पैसा निकलवा दिया. लगभग 3.50 लाख रुपये की राशि का चेक ट्रेजरी से मिला. इस बीच संजय ने मां को मिलने वाला पेंशन फिर से पीड़िता के नाम से शुरू करवाने के नाम पर पीड़िता से पैसा मांगा.
पीड़ता ने 27.6.2014 को 95 हजार, 28.6.2014 को 95 हजार, 1.7.2014 को डेढ़ लाख, 22.7.2014 को 10 हजार रुपये की निकासी कर संजय बारी और मुन्नी गोप को दे दिया. काफी दिन बीत जाने के बाद भी उसका पेंशन शुरू नहीं हुआ तो पीड़िता ने अपना पैसा मांगना शुरू किया. पैसे मांगने पर दोनों ने पीड़िता से गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद पीड़िता ने ठगी का मामलादर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें