14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफ्तार ने छीन लिया घर का चिराग, छाया मातम

तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे पुलिया से हुई टक्कर में बैंककर्मी बजरंग लाल वर्मा के घर का चिराग छीन लिया. बेटी व नतिनियों के आगमन की आस धरे परिजनों की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गयी. एक ही परिवार से बेटे की मौत के बाद मां व बेटी गंभीर रूप से […]

तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे पुलिया से हुई टक्कर में बैंककर्मी बजरंग लाल वर्मा के घर का चिराग छीन लिया. बेटी व नतिनियों के आगमन की आस धरे परिजनों की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गयी.
एक ही परिवार से बेटे की मौत के बाद मां व बेटी गंभीर रूप से जख्मी है. बेटी रानू जिंदगी और मौत से जूझ रही है. उसका इलाज जमशेदपुर में चल रहा है जबकि मां अनिता देवी का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में. दोनों नतनियां भी जख्मी है तो मनोज को भी चोट आयी है. दुर्घटना में बाद रांची और जमशेदपुर से परिजन चाईबासा पहुंच चुके है. सबके चेहरे पर गम व दु:ख साफ नजर आ रहा. गमगीन परिजनों का कहना है होनी के आगे सब मजबूर है.
घायल मनोज वर्मा ने बताया कि वे आईटेन को स्वयं ड्राइव कर रहे थे. वह मां अनीता देवी और भाई रिकीवर्मा के साथ रविवार को रांची से बडाजामदा के लिए निकले थे. रविवार को हम लोग जमशेदपुर में अपने रिश्तेदार के घर में ठहरे. सोमवार को दूसरे दिन हम लोग जमशेदपुर से चलकर बडाजामदा पहुंचे थे. यहां रिकी के बहन स्वेता व रानू देवी की ससुराल है.
यहां से बहन रानू और भिगनी कुहू व बानी को लेकर रांची लौट रहे थे. इसी क्र म में पांड्रासाली ओपी के चीरू गांव के सामने पुलिया में आईटेन टकरा गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें