Advertisement
10 हजार करोड़ के प्लांट पर नजर
विरोध-प्रदर्शन साजिश, पर्दे के पीछे से चल रहा बड़ा खेल: गिलुवा नोवामुंडी : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा के विरोध में गुवा में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि इस साजिश में पर्दे के पीछे कोई और है. कतिपय लोगों को ढाल बनाया गया है. कहीं पे निगाहें व कहीं […]
विरोध-प्रदर्शन साजिश, पर्दे के पीछे से चल रहा बड़ा खेल: गिलुवा
नोवामुंडी : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा के विरोध में गुवा में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि इस साजिश में पर्दे के पीछे कोई और है. कतिपय लोगों को ढाल बनाया गया है. कहीं पे निगाहें व कहीं पर निशाना है.
उचित समय पर साजिशकर्ता के बारे में मुंह खोलेंगे. उन्होंने कहा कि गिलुवा के खिलाफ धरना प्रदर्शन तो मात्र एक बहाना है. दरअसल सेल की गुवा में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पिलेट प्लांट में ठेकेदारी पर कब्जा जमाने का षडयंत्र है. वैसे लगों को बदनाम करने का सपना, सपना ही बन कर रह जायेगा. विकास का पहिया आगे बढ़ता ही रहेगा. उन्होंने कहा कि गुवा में भाजपा का कार्यक्रम नहीं था. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष को जानकारी नहीं दी गयी थी. अनुशासनिक कार्रवाई करने की प्रक्रिया पार्टी को शुरू करना है.
वैसे लोगों को निष्कासित करने का नियम है. उन्होंने कहा कि हमारी लोकप्रियता से कुछ लोगों में बेचैनी है. 105 लोगों की बहाली सेल में करायी गयी. जिसमें पहली बार सारंडा के बेरोजगारों को नौकरी मिली. 147 लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था भी अंतिम प्रक्रिया में है.
भाजपा कार्यकर्ता शेख समीर के आरोपों पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि मैं गुवा रात में नहीं आता और न ही डीबी में जाता हूं. चंद स्वार्थ लोलुप लोगों की साजिश है, इसके कारण बिरसानगर के लोगों को पुनर्वास में विलंब हो रहा है. जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विपीन पूर्ति ने कहा कि सांसद गिलुवा पूरे क्षेत्र के लोकप्रिय जन प्रतिनिधि हैं.
सबका साथ सबका विकास के एजेंडा पर काम कर रहे हैं. किसी की भी समस्याएं मिल कर सुनना व निराकरण करना प्राथमिक दायित्व बनता है. बहरहाल कुल मिला कर किसी का नाम लिए बगैर सांसद ने एक पूर्व विधायक की ओर षड्यंत्र में शामिल होने का इशारा किया. इस मौके पर आनंद सिंह, रामा पांडेय, उमा निषाद समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.
शेख समीर पर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे : प्रखंड अध्यक्ष
प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल मांझी ने कहा कि गुवा में प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में शेख समीर की ओर से कोई सूचना नहीं दी गयी थी. समीर का विरोध-प्रदर्शन पार्टी के नियमों के प्रतिकुल है. इसलिए समीर को पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा जिला अध्यक्ष से होगी.
प्रखंड अध्यक्ष अनुशंसा करें, कार्रवाई होगी : जिला अध्यक्ष
भाजपा जिला अध्यक्ष संजू पांडेय ने कहा कि अल्पसंख्यक मोरचा के जिला मंत्री शेख समीर को पार्टी सांसद के खिलाफ कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी. प्रखंड अध्यक्ष अगर उनके खिलाफ अनुशंसा करेंगे तो कार्रवाई पर पार्टी विचार करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement