Advertisement
बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
गुवा : खान सुरक्षा निदेशक सतीश कुमार ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षित करना बेहतर कदम है. ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकालकर आये बच्चे, जिन्हें कोई सुविधा प्राप्त नहीं है. वो भी शहरी बच्चों की ही तरह स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे हैं. यह देख काफी खुशी हुई. गुवा क्लब में आयोजित […]
गुवा : खान सुरक्षा निदेशक सतीश कुमार ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षित करना बेहतर कदम है. ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकालकर आये बच्चे, जिन्हें कोई सुविधा प्राप्त नहीं है. वो भी शहरी बच्चों की ही तरह स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे हैं. यह देख काफी खुशी हुई.
गुवा क्लब में आयोजित समर कैंप के ग्रैंड फाइनल दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. उन्होंने महिला समिति अध्यक्ष लाली वर्मा की ग्रामीण बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित करने को एक बडा कदम बताया और इसकी प्रशंसा की. इस कैंप में 225 बच्चें शामिल हुए. कार्यक्र म में महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, लाली वर्मा, नीलांजन मित्र ने भी विचार रखा. इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम रात 12 बजे तक चला.
कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य एवं ड्रामा प्रस्तुत किये गये जिसका दर्शकों ने मजा उठाया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक बोलानी दिलीप भार्गव, सीतापति, पीसी नायक, डीएसडी सरस्वती, अभय बेहुरिया, शेखर सामंत, पूजा सामंत, कविता देवांगन, सीबी कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement