Advertisement
निकासी के बावजूद 2012-13 से अधूरा है सिंचाई कूप
चिरिया : लोइलोहर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंर्तगत निर्माण होने वाले सिंचाई कूप से. दो वित्तिय वर्ष बीतने के बावजूद पंचायत में कई ऐसे सिंचाई कूप हैं,जिसके लिये किसानों की जमीन ली गयी, परंतु कूप निर्माण कर उसकी उपयोगिता से किसानों को वंचित रख दिया गया. सुर्दशन दास(कोलबंगा) में सिंचाई कूप खुदाई के […]
चिरिया : लोइलोहर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंर्तगत निर्माण होने वाले सिंचाई कूप से. दो वित्तिय वर्ष बीतने के बावजूद पंचायत में कई ऐसे सिंचाई कूप हैं,जिसके लिये किसानों की जमीन ली गयी, परंतु कूप निर्माण कर उसकी उपयोगिता से किसानों को वंचित रख दिया गया. सुर्दशन दास(कोलबंगा) में सिंचाई कूप खुदाई के नाम पर महज 10 फीट खुदाई कर छोड़ दिया गया,जबकि मैटेरियल के नाम पर पैसों की निकासी भी हो गयी है.
रवंगदा के चारों कच्छप,रायकापाट के अधरियस टुटी,डोमलोई के दशरथ महतो,गिंडुंग के शुभसिंह बड़ाईक के खेत में सिंचाई कूप का निर्माण 2012-13 में प्रारंभ किया गया था.मालूम रहे कि उक्त सभी कूप निर्माण में महज 10 फीट की खुदाई कर छोड़ दिया गया है,जबकि सभी कूप निर्माण से सामग्री के एवज में 50 हजार 254 रुपयों की निकासी भी कर ली गयी है.
किसानों की माने तो कूप निर्माण में लगे मजदूरों को 10 फीट की खुदाई में लगे एक माह का मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया है.लाइलोहर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना ने शनिवार को लाइलोहर पंचायत के तमाम सिंचाई कूप का निरीक्षण किया.किसानों की समस्या को सूचीबद्ध किया. है. निकासी हुए पैसों व अधूरे योजनाओं के बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी को उचित कार्रवाई के लिये कहा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement