किरीबुरू : सात जून को सारंडा के छोटानागरा में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब वे 19 जून को छोटानागरा में आयेंगे एवं रात्रि विश्रम सेल के मेघालया गेस्ट हाउस में करेंगे.
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अवनेष गुप्ता ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से दौरा की तिथि में फेरबदल किया गया है. 20 जून को किरीबुरू से नोवामुंडी में किसी गांव का दौरा कर ग्रामीणों से बात करेंगे. वहीं 19 जून को छोटानागरा में सारंडा के ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे.