23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों में लगायी आग

टिंकू समर्थक को बनाया निशाना, 50 हजार का नुकसान चक्रधरपुर : 30 मई रात की नगर परिषद चुनाव में टिंकू साव के समर्थक रहे अजय कुमार के दो वाहनों में आग लगा दी गयी. जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब दो बजे चक्रधरपुर थाने का पुलिस गश्ती वाहन कुसुमकुंज के पास से गुजर रही थी. […]

टिंकू समर्थक को बनाया निशाना, 50 हजार का नुकसान

चक्रधरपुर : 30 मई रात की नगर परिषद चुनाव में टिंकू साव के समर्थक रहे अजय कुमार के दो वाहनों में आग लगा दी गयी. जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब दो बजे चक्रधरपुर थाने का पुलिस गश्ती वाहन कुसुमकुंज के पास से गुजर रही थी.

इस दौरान बिगचिल रेस्टोरेंट के बाहर खड़े दो वाहनों में आग की लपटें उठती देखी गयी. पुलिस वालों ने पहले आग को बुझाया फिर वाहन मालिक अजय कुमार को जगाया गया. तब तक दोनों वाहन के चार चक्के जल चुके थे. वाहन के इंजन के तार जल गये थे, बैटरी पर असर पड़ चुका था. एक आकलन के मुताबिक करीब 50 हजार रुपये के सामान जल गये थे. जिन दो वाहनों को आग लगायी गयी है, उनमें एक टाटा नैनो (संख्या जेएच- 05-एएल-5810) और दूसरा वैगेनार (संख्या जेएच 05-एवी-9800) है.

पुलिस वालों ने जगाया : अजय

वाहन मालिक अजय कुमार ने बताया कि पांच-छह दिनों से वाहन बाहर ही खड़ा था. मैं रात में घर पर सो रहा था. करीब दो बजे पुलिस वालों ने मुङो जगाया व घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद चुनाव में टिंकू साव के लिए हम लोगों ने खुल कर काम किया था. मुङो शक है राजनीतिक द्वेष से ही यह आग लगायी गयी है.

शहर अपराधियों के शिकंजे में जा रहा है : टिंकू

घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व नप उपाध्यक्ष टिंकू साव ने कहा कि इससे पहले शहर में कभी ऐसी घटना नहीं होती थी. सैकड़ों वाहन घर के बाहर खड़े रहते हैं, लेकिन कहीं भी कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है. यह राजनीतिक द्वेष का ही परिणाम है. ऐसी घटना निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों तक मैं उपाध्यक्ष रहा, शहर में कहीं भी कोई इस तरह की घटना नहीं हुई. पहली बार ऐसा घृणित कार्य हुआ है. घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जायेगी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. शहर में इससे पहले खड़े वाहनों से एक सूई की भी चोरी नहीं होती थी, लेकिन अब उचक्के ऐसी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस प्रशासन से मेरी अपील है कि ऐसे लोगों को पकड़ कर दंडित करें.

शहर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास : रवानी

विकास कुमार साव के चुनाव प्रभारी सुखदेव रवानी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कायरों का काम है.

दिन के उजाले में जो लोग सामना नहीं कर पा रहे हैं, वे रात के अंधेरे में संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. चुनाव के एक दिन बाद ही इस तरह की घटना का काफी बुरा असर पड़ेगा और इससे अच्छे लोग राजनीति में नहीं आयेंगे, इसलिए प्रशासन दोषियों को चिह्न्ति कर सख्त कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें