Advertisement
सीता मुंडा बनी सीकेपी टॉपर
इंटर परीक्षा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का परिणाम काफी बेहतर चक्रधरपुर : चक्रधरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का इंटर का परिणाम काफी बेहतर रहा है. इस विद्यालय से कुल 44 बच्चियों ने इंटर कला संकाय से परीक्षा दी थी. जिनमें से 28 बच्चियां प्रथम श्रेणी, 13 बच्चियों द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की है. चक्रधरपुर टॉपर […]
इंटर परीक्षा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का परिणाम काफी बेहतर
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का इंटर का परिणाम काफी बेहतर रहा है. इस विद्यालय से कुल 44 बच्चियों ने इंटर कला संकाय से परीक्षा दी थी. जिनमें से 28 बच्चियां प्रथम श्रेणी, 13 बच्चियों द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की है.
चक्रधरपुर टॉपर इसी स्कूल की छात्र सीता मुंडा बनी है. उसे 361 (72.2 प्रतिशत) अंक मिला है. गुरूवारी जामुदा 352 (70.4 प्रतिशत) अंक, रामदी बोदरा 344 (68.8 प्रतिशत) अंक, प्रियंका केराई 342 (68.4 प्रतिशत) अंक, बुधनी तांती 341 (68.2 प्रतिशत) अंक, कदमा जोंको 341 (68.2 प्रतिशत) अंक, पूनम महतो 333 (66.6 प्रतिशत) अंक, पायल गागराई 333 (66.6 प्रतिशत) अंक, मनीषा मुंडा 325 (64.4 प्रतिशत) अंक, लालमीनी महतो 331 (66.2 प्रतिशत) अंक, बालेमा गागराई 328 (65.6 प्रतिशत) अंक, कुमारी गायत्री महतो 325 (65 प्रतिशत) अंक, सारथी महतो 324 (64.8 प्रतिशत) अंक, मुनीमाई जामुदा 321 (64.2 प्रतिशत) अंक, जानकी गोप 319 (63.8 प्रतिशत) अंक, श्रीमती मुंडा 316 (63.2 प्रतिशत) अंक, गूमी सोय 314 (62.8 प्रतिशत) अंक, देवी मुंडा 314 (62.8 प्रतिशत) अंक, लक्ष्मी सरदार 313 (62.6 प्रतिशत) अंक, सुमित्र बोदरा 313 (62.6 प्रतिशत) अंक, अनीता महतो 305 (61 प्रतिशत) अंक, मनीषा तांती 305 (61 प्रतिशत) अंक, रीता प्रधान 302 (60.4 प्रतिशत) अंक, मालती मुखी 301 (60.2 प्रतिशत) अंक, करिशमा महतो 300 (60 प्रतिशत) अंक, महेश्वरी नायक 300 (60 प्रतिशत) अंक, गुरूवारी जोंको 300 (60 प्रतिशत) अंक, अनुराधा मिंज 300 (60 प्रतिशत) अंक ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. उक्त जानकारी लेखापाल राजन जायसवाल ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement