Advertisement
प्रशासनिक जांच पूरी, सहायता अधूरी
गालूडीह : प्रभात खबर में 17 मई को खबर छपने के बाद से लगातार चौथे दिन तक जिला और प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों यहां आते रहे हैं और सबरों से संबंधित तमाम रिपोर्ट लेते रहे. चार दिनों तक सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी हरकत में में रहे. इन चार दिनों में इस बस्ती में […]
गालूडीह : प्रभात खबर में 17 मई को खबर छपने के बाद से लगातार चौथे दिन तक जिला और प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों यहां आते रहे हैं और सबरों से संबंधित तमाम रिपोर्ट लेते रहे. चार दिनों तक सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी हरकत में में रहे. इन चार दिनों में इस बस्ती में प्रशासनिक जांच पूरी कर ली गयी. पांचवें दिन गुरुवार को सबर बस्ती में शांति थी.
गुरुवार को कोई नहीं आया. जांच कर दारीसाई के सबरों के उत्थान का पूरा खाका जिला प्रशासन ने बनाया है. इस पर एक माह के अंदर रिजल्ट देखने को मिलेगा. यहां के सभी सबर परिवारों को अंत्योदय का चावल बस्ती में ला कर देने, बस्ती में बिजली पहुंचाने, प्रति माह मेडिकल कैंप लगाने, स्वयं सेवी संस्था बना कर सबरों को जागरूक करने, बिरसा आवास, पेंशन, मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. चापाकल दुरुस्त किया जा चुका है.
सिविल सजर्न के आदेश पर लगातार चार दिनों तक मेडिकल टीम ने सभी सबरों की शरीर की जांच कर हेल्थ प्रोफाइल बनायी. डॉ रामचंद्र सोरेन ने बताया कि 25 सबरों की जांच के लिए खून लिए गये. 21 का एक्सरे किया गया. कई सबरों की थूक की जांच की गयी. सभी सबरों का सामान्य जांच कर दवाइयां दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement