Advertisement
शहर को जल्द मिलेगी पावर कट से निजात
पावर ग्रिड बन कर तैयार, सब ग्रिड का इंतजार कमल विश्वास चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के साथ-साथ पूरे कोल्हान की बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिये आचू गांव में लगभग 43 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया पावर ग्रिड (400/220 केवी) आठ माह पूर्व से ही काम करना शुरू कर चुका है. […]
पावर ग्रिड बन कर तैयार, सब ग्रिड का इंतजार
कमल विश्वास
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के साथ-साथ पूरे कोल्हान की बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिये आचू गांव में लगभग 43 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया पावर ग्रिड (400/220 केवी) आठ माह पूर्व से ही काम करना शुरू कर चुका है. राउरकेला-जमशेदपुर मेन लाइन को लीलो कर इस पावर ग्रिड को बिजली आपूर्ति की जायेगी. लेकिन समीप ही बन रहे जेएसइबी का सब पावर ग्रिड (220/132/33 केवी) अब तक बनकर तैयार नहीं हो सका है.
जिसके कारण इस पावर ग्रिड का लाभ पश्चिम सिंहभूम को नहीं मिल पा रहा है. विभाग के मुताबिक सब पावर ग्रिड का काम जून माह तक पूरा होने की उम्मीद है. पावर ग्रिड से 315 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मरों के जरिये सब पावर ग्रिड को 630 एमवीएम बिजली आपूर्ति की जा सकेगी. सब पावर ग्रिड को बिजली सप्लाई शुरू होने पर जिले को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी.
पूरी बिजली मिले तो भी लोड शेडिंग
चाईबासा शहर के लिए पूरी बिजली मिले तो भी यहां पावर कट की समस्या बनी रहेगी. ऐसा शहर को बिजली आपूर्ति करने वाले जजर्र विद्युत उपकेंद्र के कारण होगा. जानकारों के अनुसार यह उपकेंद्र काफी पुराना है.
इसकी क्षमता नहीं बढ़ायी गयी है. इस कारण उपकेंद्र से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति संभव नहीं है. आलम यह है कि मरम्मत कार्य के लिए भी ग्रिड से ही शट डाउन लेना पड़ता है. चाईबासा रेंज के लिए लगभग 25 मेगावाट बिजली की हर दिन जरूरत है.वर्तमान में चाईबासा शहर को बिजली की आपूर्ति खरसावां पावर ग्रिड से केंदपोसी सब ग्रिड व फिर चाईबासा सब-स्टेशन के माध्यम से होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement