Advertisement
बैंक परिसर में किया हंगामा
बैंक की लचर व्यवस्था से परेशान हैं उपभोक्ता सोनुवा : आये दिन सोनुवा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बैंक कर्मियों की लचर व्यवस्था से परेशान ग्राहकों ने मंगलवार को बैंक में हल्ला मचाया़ ग्राहकों का कहना है कि प्रतिदिन दूरदराज गांव से वे बैंक आते हैं लेकिन बैंक की लापरवाही व लिंक […]
बैंक की लचर व्यवस्था से परेशान हैं उपभोक्ता
सोनुवा : आये दिन सोनुवा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बैंक कर्मियों की लचर व्यवस्था से परेशान ग्राहकों ने मंगलवार को बैंक में हल्ला मचाया़ ग्राहकों का कहना है कि प्रतिदिन दूरदराज गांव से वे बैंक आते हैं
लेकिन बैंक की लापरवाही व लिंक फेल रहने से उनको बैरंग वापस लौटना पड़ता है़ लिंक फेल होने से परेशान ग्राहकों ने इसकी शिकायत वरीय शाखा प्रबंधक से की़ लेकिन समस्या का समाधान नहीं होते देख बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर के अंचल प्रबंधक को पत्र लिख कर इसकी शिकायत करते हुए समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की है़
बैंक ऑफ इंडिया के सोनुवा शाखा में मंगलवार सुबह पैसे की निकासी व जमा करने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी थी़ सुबह करीब ग्यारह बजे बैंक में लिंक फेल होने की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिससे गुस्साये ग्राहकों ने हंगामा कर दिया़ ग्राहकों ने बताया कि बैंक की व्यवस्था जल्द नहीं सुधरी तो वे बैंक में खाता बंद करने के लिए बाध्य होंग़े
मौके पर मजेंद्र दास, मनोज कुमार प्रधान, भीमसेन गोप, एसके प्रधान, ठाकुर मांझी, कृतिचंद्र दास, रविंद्र सोय, गंगाराम सुरीन, संतोषी दास, मंजू दास, कुंती देवी, मिनी दिग्गी, आरती कालिंदी समेत सैकड़ों की संख्या में बैंक के ग्राहक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement